हिंदू नववर्ष के स्वागत की तैयारी में जगमगाए शहर के चौक- चौराहे

- Advertisement -

शोभा यात्रा लिए कोरबा शहर को भगवान के लाईटिंग कट आउट, झंडे तोरन एवं लाइट एवं झालर से सजाया जा रहा है।

कोरबा@M4S: हिंदू नववर्ष के आगमन पर 22 मार्च को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। तैयारियों का दौर जारी है बड़ी संख्या में सभी समाज के लोग शामिल होकर सहयोग कर रहे हैं। शहर का मुख्य मार्ग और चौक चौराहे रोशनी से चकाचौंध होर रहे हैं। सभी ने मिलजुलकर आपसी सहयोग से शोभयात्रा को भव्यता देने का संकल्प लिया है। हिंदू नववर्ष का यह आयोजन कोरबा शहर का ऐसा आयोजन है जिसमें जात-पात, राजनीति, छोटे-बड़े के भेद को भुलाकर समग्र हिंदुओं को एकजुटता के सूत्र में बांधने का प्रयास मात्र है।

प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रवार्ता के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि शोभायात्रा में पूरे समय रितेश्वर महाराज उपस्थित रहकर आशीर्वाद प्रदान करेंगे। शोभा यात्रा लिए कोरबा शहर को भगवान के लाईटिंग कट आउट, झंडे तोरन एवं लाइट एवं झालर से सजाया जा रहा है। आयोजन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन का सहयोग प्राप्त हो रहा है। समिति अध्यक्ष राहुल चौधरी ने समस्त समाज से अनुरोध किया है कि 22 मार्च को समय निकाल कर भव्य शोभायात्रा के आयोजन रूपी यज्ञ में अपनी उपस्थिति की आहुतियां अवश्य दें।

उन्होने बताया कि शोभयात्रा में श्री राम दरबार की जीवंत झांकियों सहित बस्तर नाचा, बैंड बाजा, राउत नाचा मुंगेली, कठपुतली शो बिलासपुर, घंटा बाजा ओडिशा, मावली ढोल महाराष्ट्र, लाइव देव झांकी, गौरी कृपा धुमाल दुर्ग, डमरू बाजा उज्जैन, थैयम झांकी तमिलनाडू, ढाक बाजा बंगाल, ड्रोन पुष्प वर्षा बेंगलुरु, प्रतिमा झांकी कोलकाता, ऊंट की झांकी राजस्थान, घोडा की झांकी खडढपुर, दुलदुल घोडा मध्यप्रदेश, दिलेर खालसा ग्रुप पंजाब, चेंडा, मेलम बाजा केरल, बाहुबली शिवजी झांकी, बाहुबली बजरंग बली जी की झांकी, डीजे पावर जोन राजनांदगांव, वृंदावन मथुरा झांकी उत्तर प्रदेश, श्याम बैंड जबलपुर, रामू राजस्थानी महा झांकी के अलावा

लाइटिंग डीजे नागपुर ढोल, डीजे, कीर्तन मंडली, विभिन्ना् प्रकार की झांकी, शंख वादन आदि इस आयोजन को और भव्य रूप प्रदान करेगा। शोभयात्रा की 10 जगह महाआरती की जाएगी। शोभायात्रा में इस बार भी यह आयोजन देश का सबसे बड़ा आयोजन होगा और भव्य होगा। पत्रवार्ता में हिंदू क्रांति सेना के कोषाध्यक्ष रोहित असरानी,जितेंद्र सारथी, भरत महाराज राजा गुप्ता, अमर जायसवाल भी उपस्थित रहे।

जगह-जगह होगा स्वागत करेंगे फूलों की वर्षा

राहुल चौधरी ने बताया कि शोभायात्रा सीतामढी स्थित श्री राम-जानकी मंदिर में भव्य पूजा-अर्चना उपरांत प्रारंभ होगी। उसके पश्चात सीतामढी, पुराना बस स्टैंड, रेलवे क्रॉसिंग, पावर रोड होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर चौक से होकर नया बस स्टैंड पहुंचकर शोभायात्रा का समापन होगा। इस दौरान रास्ते भर प्रसाद एवं भोग का वितरण किया जाता रहेगा। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा। व्यापारी व सामाजिक संगठनों के द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए स्वल्पाहार, शरबत-पानी आदि की व्यवस्था की जाएगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!