कोरबा@M4S:कोरबा जिला में प्रधान पाठक पदोन्नति तथा पदस्थापना उपरांत सोसल मीडिया या अन्य माध्यमों में पुनः काउंसलिंग कर 1145 पदों पर पदांकन की खबरे आ रही थी,जिससे पदोन्नत प्रधान पाठको बड़ी संख्या में भ्रमित हो रहे थे। जिले के विभिन्न ब्लाकों के प्रधान पाठको में इस विषय को लेकर लगातार वर्चुअल बैठक हो रही थी।इसी तारतम्य में आज दिनांक 20 मार्च 2023 को शिक्षक सदन घण्टाघर चौक में बड़ी बैठक की गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में स्वस्फूर्त आकर प्रधान पाठको ने भाग लिया एवं अपनी अपनी राय रखी। सर्वसम्मति से सभी ने अपनी बात ज्ञापन के माध्यम से माननीय जिला शिक्षा अधिकारी,पदोन्नति समिति के अध्यक्ष के समक्ष रखने की बात तय की एवं कार्यालय में उनसे मुलाकात की एवं उन्हें अवगत कराया कि वास्तव में 90% से अधिक पदोन्नति प्राप्त प्रधान पाठक अपनी पदाकित संस्था से संतुष्ट हैं एवं अपना दायित्व निभा रहे अतः शेष बचे प्रधान पाठको की ही काउंसलिंग की जावे।
जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त विषय को समिति के समक्ष रखते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बात कही है। पदोन्नति से संतुष्ट प्रधान पाठको के प्रतिनिधि मंडल में दिवाकर सिंह,तारकेश मिश्रा,जीवन बघेल, विनोद चंद्रा, जगदीश चंद्रा, ईश्वरी तिवारी,चन्दा तिवारी,रूपा अनन्त,बाबूलाल पटेल, दिनेश प्रजापति, तरुण राठौर, संजू कुमार,जगदीश चन्द्र,सन्तोष कर्ष, मंगतू राम, मनहरण निषाद,विनोद निराला सहित भारी संख्या में प्रधान पाठक गण उपस्थित रहे।