- Advertisement -
कोरबा@M4S: आनलाइन मक्का खरीदना व्यापारी को भारी पड़ गया। दो लाख रूपये लेने के बाद न तो सामान आपूर्ति की गई और नहीं राशि लौटाई गई। ठगे जाने पर श्री गणेश कैटल फिड्स के संचालक ने मामले की शिकायत की है।
कोतवाली अंतर्गत मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के आरएसएस नगर एमआइजी 2-65 निवासी व श्री गणेश कैटल फिड्स के संचालक राजन बर्नवाल 48 वर्ष ने मक्का की जरूरत होने पर इंडिया मार्ट के साइट पर इंक्वायरी डाली थी। इस पर कल्याण सिंह नामक का एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उन्होंने जगदीश एग्री एक्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया जिला इंदौर मध्य प्रदेश ने संपर्क किया और वाट्सअप के माध्यम से मक्का का सैम्पल, लैब टेस्ट की रिपोर्ट, कंपनी का पैन कार्ड, जीएसटी प्रमाण पत्र, विजिटिंग कार्ड, कंपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स भेजा। इनके आधार पर राजन ने मक्के का कोटेशनन मंगाया। कोटेशन व भेजे हुए दस्तावेज के आधार पर राजन ने खरीदी आर्डर के साथ दो लाख रूपये तीन किस्त एक लाख रूपये 14 मार्च 2023 को 50 हजार रूपये 15 मार्च 2023 को तथा 5 हजार रूपये 16 मार्च को भेजा।
इसके बाद न तो सामान मिला और नहीं मोबाइल में संपर्क हुआ। इस पर राजन ने मानिकपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा रकम प्राप्त होने बाद भी आर्डर का डिलवरी नहीं किया और ना ही रकम वापस की। उसके का मोबाइल नंबर पर लगातर संपर्क किया गया, किंतु उसका मोबाइल बंद मिल रहा है। राजन ने बताया कि अपने स्तर पर पता करने पर जानकारी मिली कि जिस खाता में पैसा ट्रांसफर हुआ है वो जगदीश एग्री एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड का न होकर किसी अन्य व्यक्ति के नाम से है। इस तरह मोबाइल नंबर धारक कल्याण सिंह नामक व्यक्ति द्वारा दो लाख रूपये की ठगी कर ली गई। पुलिस ने राजन की शिकायत पर धारा 420 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया है।