कोरबा@M4S:दवाई के बजाय अनजाने में मां ने बच्चे को पिलाई कीटनाशक दवा, हालत बिगड़ी तो बच्चे को कोरबा मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के दादर कला गांव में एक मां ने अनजाने ने दवाई की जगह नवजात बच्चे को कीटनाशक पिला दिया. बच्चे की स्थिति बिगड़ने पर उसे आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल ले जाया गया. जहाँ SNCU में रखकर बच्चे का उपचार किया गया. फ़िलहाल बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर है.
जानकारी के मुताबिक चार दिन के बच्चे को खांसी थी. गुरुवार को बच्चे की तकलीफ मां से देखी नहीं गई. इसलिए उसने घर में दवाइयां ढूंढनी शुरू कर दी इसके लिए घर में रखी कुछ दवाइयों की शिशियों की तलाश की इस दौरान उसके हाथ एक बोतल लग गई जिसमें कीटनाशक मौजूद था. मां ने यह सोचा की इस दवाई से शायद खांसी ठीक हो जाएगी और अनजाने और हड़बड़ी में बच्चे के मुंह में कीटनाशक की दो-चार बूंदें डाल दी. इससे बच्चे की तबीयत और बिगड गयी. तब उसे अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने तत्काल परिवार के अन्य सदस्यों को अपनी भूल की जानकारी दी. आनन-फानन में बच्चे को कोरबा मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल लाया गया. यहां उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. जीवन रक्षक दवाओं के जरिये नवजात की स्थिति सामान्य की कोशिश गयी|