आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए  टीम रवाना आकाश बने विश्वविद्यालय की टीम के प्रशिक्षक

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटी के मार्गदर्शन में वीरबहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दिनांक 14 से 18 मार्च तक आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स किकबाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपेयी बिलासपुर विश्वविद्यालय की पुरुष वर्ग टीम में विभिन्न वजन वर्ग में किकबाक्सिंग खिलाड़ी रहे हैं। छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता हेतु विश्वविद्यालय की टीम के कोच के रूप में एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी आकाश गुरुदीवान एवं मैनेजर के रूप कमला नेहरू महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी सत्येंद्र सिंह टीम शामिल हो रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर की अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय ई.वी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा द्वारा सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी में सम्पन्न कराई गई थी। शा ई विश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा
क्रीड़ा अधिकारी डॉ बोगी शंकर राव चयनित खिलाड़ी वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में होने वाले आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
टीम रवाना होने पर आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयनित किकबाक्सर्स को  प्रो. ए.डी.एन.बाजपेयी कुलपति,
डॉ . अरुण सिंह कुलसचिव
श्री सौमित्र सचिव क्रीड़ापरिषद,शा ई विश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा
की प्राचार्य डॉ साधना खरे ,क्रीड़ाधिकारी डॉ बोगी शंकर राव, क्रीड़ा समिति के सदस्य ऋतु सिन्हा, डॉ संदीप शुक्ला, डॉ अवन्तिका कौशील, सुशील गुप्ता, शुभम डोरिया, साहनी चौहान एवं सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा ने शुभकामनाएं दी

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!