QR Code: क्या है क्यूआर कोड? कैसे है यह बारकोड से अलग? जानिए कैसे हुई इसकी शुरुआत

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):What Is QR Code: आज के समय क्यूआर कोड हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। कई जगहों पर क्यूआर कोड ने हमारे काम को काफी आसान बना दिया है। ऑनलाइन पेमेंट करते समय अब हमें व्यक्ति के मोबाइल नंबर को दर्ज करने की जरूरत नहीं होती। आपको बस अपना मोबाइल निकालकर उस व्यक्ति के क्यूआर कोड को स्कैन करना होता है। क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद अकाउंट से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स मोबाइल में आ जाती है। इसके बाद हम आसानी से संबंधित व्यक्ति को पेमेंट कर देते हैं। क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट करने में गलती की गुंजाइश न के बराबर हो जाती है। यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते आज के समय छोटी से लेकर बड़ी दुकानों तक क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं क्या आपको इस बारे में पता है कि क्यूआर कोड क्या होता है और कैसे यह काम करता है? अगर नहीं, तो यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं –

क्या है क्यूआर कोड? What is QR Code

क्यूआर कोड से तात्पर्य क्विक रिस्पॉन्स से होता है। इस कोड का निर्माण तेजी से रीड करने के लिए किया गया है। क्यूआर कोड का इस्तेमाल संकेतिक शब्दों को बदलने के लिए किया जाता है।

Difference Between QR and Barcode

आपको इस बारे में शायद ही पता होगा कि क्यूआर कोड बारकोड का ही उन्नत संस्करण है। इसमें बारकोड के मुकाबले ज्यादा सूचनाएं स्टोर करने की क्षमता होती है।

ऐसे हुई क्यूआर कोड की शुरुआत

आप में से कई लोगों का सवाल होगा कि आखिर क्यूआर कोड की शुरुआत कैसे हुई? आपको बता दें कि क्यूआर कोड को डेवलप टोयोटा कंपनी के एक जापानी सहायक डेन्सो वेव ने किया था।
इसका पहली बार इस्तेमाल ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल और रिटेल इंडस्ट्रीज में इन्वेंटरी को ट्रैक करने के लिए किया गया था। इसके बाद से कई और कामों में इसका इस्तेमाल किया जाने लगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!