BREAKING NEWS:छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव में थाना से एक किमी दूर मुठभेड़, दो जवान बलिदान

- Advertisement -

राजनांदगांव@M4S:छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के बोरतालाब क्षेत्र अंतर्गत नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव और महाराष्ट्र बार्डर में शराब तस्करी को रोकने के लिए पाइंट लगाया गया था, इस रूट पर आने जाने वाली सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा था। यहां दो जवान राजेश सिंह और ललित सम्रत तैनात थे, जिनकी नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस क्षेत्र में सर्चिंग कर रही है। नक्सलियों ने जवानों की मोटर साइकिल को भी आग के हवाले कर दिया है।

घटना सुबह साढ़े सात से आठ बजे के बीच की बतायी जा रही। जब दोनों आरक्षक मोटर साइकिल से चेक पाइंट पर पहुंचे थे। तभी नक्सलियों ने दोनों पर गोली चला दी। आरक्षक राजेश सिंह के पेट और पैर के अलावा गुप्तांग में भी गोली मारी गयी है। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। वहीं ललित सम्रर्थ की अस्पताल जाते समय मौत हो गयी। दो जवानों की मौत की खबर के बाद जिला पुलिस हरकत में आ गयी है।बता दें कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की इसी सीमा से शराब के अवैध परिवहन व अन्य अपराधिक गतिविधि होने की शिकायत पर पुलिस यहां पाइंट लगाकर जांच कर रही थी। दो दिन पहले ही पुलिस ने इसी रास्ते से पार हुई 180 पेटी शराब की तस्करी पकड़ी थी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!