MURDER:आखिर देवर ने भाभी क्यों उतारा मौत के घाट…

- Advertisement -

कोरबा@M4S:खेत में पानी सिंचाई को लेकर उपजे विवाद में देवर-भाभी के बीच खूनी संघर्ष हुआ । देवर ने भाभी पर टांगी से प्राणघातक हमला कर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फरार आरोपी को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त टांगी को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है ।
जानकारी के अनुसार उरगा थाना अंतर्गत ग्राम तुमान के सडक़ पारा में पितर बाई 55 वर्ष अपने परिवार के साथ निवासरत थी। गांव में ही उसका देवर मनीराम पटेल पिता स्व. दयाराम पटेल भी निवास करता है। आए दिन दोनों के बीच खेत में पानी सिंचाई की बात को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित होती थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पितर बाई व मनीराम का ग्राम तुमान में खेत है। जो अगल बगल एक-दूसरे से जुड़ा है। एक खेत ऊपर होने की वजह से ढंग से सिंचाई नहीं हो पा रही थी। इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी। आज सुबह पुन: खेत में पानी सिंचाई की बात को लेकर उनके बीच विवाद की स्थिति निर्मित हुई। विवाद इतना बढ़ा कि तैश में आकर मनीराम ने अपनी भाभी पितर बाई के ऊपर टांगी से प्राणघातक हमला कर दिया। मौके पर ही घायल पितर बाई की मौत हो गई। घटना के बाद मनीराम फरार हो गया था। लोगों ने पितर बाई की हत्या होने की जानकारी उरगा पुलिस को दी। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंची। चूंकि आरोपी मौके से फरार था। कुछ ग्रामीणों ने मनीराम के गांव में ही छिपे होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच उसके गांव में ही छिपे होने की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है। वहीं आरोपी मनीराम से पुलिस पूछताछ कर रही है। हत्या और हत्यारे के गाँव में ही छिपे होने के कारण ग्रामीण सहमे रहे ।गाँव में आरोपी के पकड़े जाने तक लोग भयभीत नजर आए ।

सिंचाई को लेकर उमरेली में हुई मारपीट
उरगा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम उमरेली में भी खेत में पानी सिंचाई को लेकर विवाद हुआ है। यहां रहने वाले 5 लोगों ने मिलकर एक अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी। उमरेली उरगा निवासी निरंजन देवांगन पिता अमरीका देवांगन 27 वर्ष का विवाद उसी गांव में रहने वाले फिरत मन्नेवार पिता बलभद्र मन्नेवार के साथ चला आ रहा है। कल फिरत व निरंजन के बीच खेत में पानी सिंचाई को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। जिसे लेकर फिरत व उसके चार साथियों ने निरंजन की पिटाई कर दी। निरंजन की रिपोर्ट पर उरगा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

बारिश थमने से बढ़ी परेशानी
खेतों में लगी धान की फसल को पानी की जरूरत महसूस हो रही है। ऐसे में अचानक बारिश बंद हो जाने व तेज धूप के कारण फसलों पर सूखने का खतरा मंडरा रहा है। किसान सिंचाई संसाधनों का उपयोग तो कर रहे हैं लेकिन कई गांवों में सिंचाई की पर्याप्त सुविधाएं मौजूद नहीं है। ऐसे में सीमित सिंचाई संसाधनों के उपयोग को लेकर ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। उरगा में इसका असर भी देखने को मिला है। एक मामले में जहां विवाद हत्या तक पहुंच गया। वहीं दूसरे मामले में पांच लोगों ने एक ग्रामीण की धुनाई कर दी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!