कोरबा@m4s: कटघोरा के एक व्यापारी के यहां अजीबोगरीब जीव देखने को मिला। इस जीव को देखते ही परिवार में दहशत फैल गई।12 घंटे तक दहशत में रहे परिवार को रेस्क्यू टीम ने भय मुक्त किया।
छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला जैव विविधता से भरा पड़ा हैं। जहां आए दिन अजीबों गरीब जीव जन्तु दिखाई देते है। अक्सर अनोखे और दुर्लभ जीव हम लोगों ने फिल्मों या टीवी पर देखा हैं और वहीं जीव जब सामने आ जाए तो लोगों के बिच कौतूहल का विषय बन जाता हैं। ऐसा ही कुछ हुआ कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र सुतर्रा में जहां रात्रि 12 बजे के लगभग विजय कुमार अग्रवाल के निवास स्थान के बैडरूम में एक अजीबों गरीब जीव दिखने से हडक़ंप मच गया। विजय कुमार अग्रवाल ने इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम अध्यक्ष वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया पर रात्रि अधिक होने की वजह से कमरे को बंद कर देने की बात कहीं गईं।रात्रि में ही इसकी जानकारी कटघोरा डीएफओ श्रीमति प्रेमलता यादव को दी गई।सुबह जितेन्द्र सारथी अपने टीम के साथ कटघोरा के लिए रवाना हो गए।उस कमरे को खोला गया जहा रात में वे जीव दिखाई दिया था।यहां वहा ढूंढने पर वह जीव एसी के ऊपर बैठा पाया गया। जितेन्द्र सारथी ने अग्रवाल परिवार को बताया कि यह एशियन पाम सिवेट जिसको हिंदी में कबर बिज्जू के नाम से जाना जाता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया, रेस्क्यू के समय कबर बिज्जु लगातार डराने की कोशिश और हमला करने लगा फिर एक घण्टे के कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ पाने में सफलता मिली।