कोरबा@m4s: जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में साफ-सफाई की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए काम किया जा रहा है। पिछले दिनों इसका आंकलन किया गया था, जिसमें कुछ स्तर पर कमी देखी गई थी। हॉस्पिटल प्रबंधन ने इसके लिए प्रस्ताव बनाया और आगे टेंडर की कार्रवाई की है। आने वाले दिनों में इसके अच्छे परिणाम आने की उम्मीद है।
2 वर्ष पहले भारत सरकार के द्वारा कोरबा में शासकीय मेडिकल कॉलेज की घोषणा की गई थी ।जिस पर आगे का काम किया गया। 1 वर्ष पहले कॉलेज को मान्यता दिए जाने के बाद इस संस्था से लोगों को सेवाएं मिलना जारी हैं । यहां के सेटअप के हिसाब से विशेषज्ञ चिकित्सकों और कर्मचारियों की पदस्थापना की गई हैं । अस्पताल परिसर को हर दृष्टिकोण से बेहतर बनाने के लिए आगे काम किया जा रहा है । डीन ने बताया कि सफाई की व्यवस्था को लेकर कुछ कमी महसूस हो रही थी ,जिस पर स्टैंडर्ड और अन्य प्रक्रियाएं की जा रही हैं। मेन पावर बढऩे से कामकाज अच्छा होगा और इसके नतीजे जमीन पर दिखाई देंगे।वर्तमान में हॉस्पिटल के बाहरी कलेवर को आकर्षक बनाने का काम भी किया जा रहा है । अगले कुछ दिनों में यहां की तस्वीर हर किसी को आकर्षित करेगी ।