6 अक्टूबर से रायपुर-कोरबा-रायपुर के मध्य हसदेव एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी

- Advertisement -

बहुप्रतीक्षित इंटरसिटी को नाम बदलकर नियमित चलाने की घोषणा
कोरबा@M4S:कोरबा जिलावासियों की बहुप्रतीक्षित कोरबा-रायपुर-कोरबा इंटरसिटी एक्सप्रेस की मांग पूरी हो गई। केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल के द्वारा 24 सितंबर को हरदीबाजार में 5 बड़ी रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखे जाने के साथ इस एक्सप्रेस का परिचालन जल्द ही प्रारंभ कराने की घोषणा की गई थी। सांसद डॉ. बंशीलाल महतो द्वारा सुझाए गए हसदेव एक्सप्रेस के नाम से इंटरसिटी एक बार फिर पटरियों पर दौड़ेगी और यह ट्रेन नियमित 7 अक्टूबर से चलाई जाएगी। इसका स्पेशल गाड़ी के रूप में शुभारंभ 6 अक्टूबर को किया जाएगा। सुविधा मिलने से जिला वासियों में हर्ष व्याप्त है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार रेल प्रशासन द्वारा 18801/18802 रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन एवं 18803/18804 सप्ताह में तीन दिन चलायी जाएगी। कोरबा, चांपा, नैला-जांजगीर, अकलतरा, बिलासपुर, बिल्हा, भाटापारा, तिल्दा व रायपुर के मध्य यात्रा करने वालों को लाभ मिलेगा। तय समय सारिणी के अनुसार गाड़ी संख्या 18801 कोरबा से गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार एवं 18802 रायपुर से बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 18803 कोरबा से सोमवार, मंगलवार, बुधवार एवं गाड़ी संख्या 18804 रायपुर से सोमवार, मंगलवार, रविवार को छूटेगी। सप्ताह में चार दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 18801 व 18802 में 12 डिब्बे एवं दो अन्य गाड़ी में 18 डिब्बे जनशताब्दी के रहेंगे। गाड़ी संख्या 18801 व 18803 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस सुबह 6:40 बजे कोरबा सेे छूटेगी एवं विभिन्न स्टॉपेज पर कुछ समय के लिए ठहरते हुए 10:35 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी रायपुर से 6.05 बजे होगी एवं 10 बजे कोरबा पहुंचेगी। याद रहे इससे पहले यूपीए सरकार ने कोरबा से रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रारंभ कराया था जो लगभग 3 महीने बाद केन्द्र में सरकार बदलने पर बंद करा दी गई। इसे लेकर कांग्रेस व भाजपा नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का भी लंबा दौर चलता रहा। सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. चरणदास महंत, विधायक जयसिंह अग्रवाल, चेम्बर अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों के द्वारा समय-समय पर यह मांग स्थानीय से लेकर केन्द्र स्तर तक उठाई जाती रही। कोरबा विकास समिति के एमडी माखीजा, कमलेश यादव, अधिवक्ता अशोक तिवारी, किशोर शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, श्रीकांत बुधिया आदि पदाधिकारियों ने भी जयसिंह अग्रवाल के साथ दिल्ली जाकर केन्द्रीय रेल मंत्री के समक्ष जिलावासियों की ओर से मांग रखी थी। सतत् प्रयास अंततरू रंग लाया।
सीएम की मध्यस्थता से वर्षों की मांग पूरी हुई
रेल मामलों के जानकार एवं जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष रामकिशन अग्रवाल ने वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस मांग को पूरा होने में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की बहुत बड़ी भूमिका है। यदि वे मध्यस्थता नहीं करते तो यह ट्रेन नहीं मिलती। पूर्व संचालित बिना किसी ट्रेन को बंद किए हसदेव एक्सप्रेस की सुविधा नियमित रूप से मिलती रहेगी। तीन दिन जनशताब्दी के रैक को चलाया जाएगा जिसे नियमित करने की मांग रेल प्रशासन से की जाएगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!