ट्रेन की चपेट में आने से ड्राइवर की हुई मौत

- Advertisement -

कोरबा@M4S: के एसईसीएल की मानिकपुर खदान के वेस्टर्न क्वारी के पास ट्रेन से काटकर एक मजदुर की मौत हो गई,बताया जा रहा है की शिवम कोल कंस्ट्रक्शन मे ड्राईवर का काम करने वाला एक मजदुर रेल पटरी को पार करने के दौरान अचानक तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट मे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, घटना के समय उसके साथ उसका साथी ड्राईवर भी था जिसने पटरी पार करते हुवे तेज गति से आ रही ट्रेन को देखकर पटरी के दुसरी ओर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई, छलांग लगाने से दुसरे ड्राईवर को मामूली चोटे आई है, घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र के एसईसीएल की मानिकपुर कोयला खदान के वेस्टर्न क्वायरी का है जहाँ आज सुबह जब शिवम कोल कंस्ट्रक्शन मे बतौर ड्राईवर काम करने वाले सन्तोष पोर्ते और उसका साथी ड्राईवर संतराम पटेल अपनी गाड़ी को साईट मे रखकर पटरी कि दुसरी ओर स्थित कम्पनी के मेस गए हुवे थे वापसी के दौरान पटरी पार करते हुए, सन्तोष पोर्ते तेज गति से आ रही ट्रेन को नही देख पाया और ट्रेन कि चपेट मे आ गया इस दौरान संतराम को आते हुए ट्रेन दिख गया और उसने पटरी के दुसरी ओर कूदकर अपनी जान बचाई। दरअसल जिस जगह से दोनो पटरी पार कर रहे थे वहां अप और डाऊन लाईन मे एक साथ ट्रेन आ गई, संतराम और पुलिस का मानना है की एक पटरी पार करने के दौरान जब अचानक ट्रेन आई तो हड़बड़ाहट मे दुसरी पटरी कि ओर मुड़ा उसी समय दुसरी संतोष पटरी पर आ रही ट्रेन से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हौ गई, शिवम कोल कंस्ट्रक्शन प्रबंधन अपने कर्मचारी कि मौत के बाद परिवार को आर्थिक मदद और घायल की इलाज कराने की बात तो की लेकिन इस हादसे को ड्राईवरों की लापरवाही बताते कहा की साईट से मेस तक आने-जाने के लिये अंडर ब्रिज बना हुआ है बावजूद मजदुर पटरी के उपर से गए और हादसे का शिकार हुए,इधर मानिकपुर पुलिस शव को पंचनामा कार्यवाही के बाद पी एम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया,मामले की जांच जारी है,

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!