6 अक्टूबर से 19 दिसंबर तक चलेगा अभियान
कोरबा@M4S:शासन के निर्देशानुसार मिजल्स रूबेला अभियान 6 अक्टूबर से प्रारंभ किया जायेगा। 9 माह से 15 वर्ष तक के समस्त बच्चों को एमआर का एक टीका स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में लगाया जायेगा। जिले में कुल तीन लाख 50 हजार 370 बच्चों को एम.आर. का एक टीका लगाकर लाभान्वित किया जाएगा।
इस अभियान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी एस सिसोदिया द्वारा बताया गया कि कोरबा जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के समस्त बच्चों को 6 अक्टूबर से 19 दिसम्बर तक कुल दो हजार 685 शासकीय, अर्द्ध शासकीय,निजी, मदरसा स्कूलों में एवं एक हजार 270 आउट रिच एरिया में सत्र लगाकर कुल तीन लाख 50 हजार 370 बच्चों को एम आर का एक टीका लगाया जायेेगा। यह अभियान सभी दो हजार 663 स्कूलों एवं एक हजार 272 आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित होगा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से छोटे बच्चों को लगाये जाने वाले मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि टीकाकरण का लाभ शत प्रतिशत बच्चों को मिले। कलेक्टर मो. हक व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले में मीजल्स रूबेला अभियान के शत् प्रतिशत सफलता हेतु जिले के समस्त नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अपने आस-पास के क्षेत्रों में 9 माह से 19 वर्ष तक के समस्त बच्चों को एमआर का एक टीका लगाये जाने हेतु प्रेरित कर मिजल्स रूबेला अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग देवें। बैठक में निगम आयुक्त रणबीर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया सहित स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थेे।
कोरबा जिले में 3.50 लाख बच्चों को लगाया जाएगा मीजल्स रूबेला का टीका
- Advertisement -