सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में किया गया गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम रिहर्सल

- Advertisement -
कोरबा@M4S: गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी के गरिमामय आयोजन के लिए आज सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में जिला स्तरीय समारोह के कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इस आयोजन में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, जिलाधीश संजीव झा, जिला पंचायत सीईओ नूतन सिंह कंवर, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। पूर्वाभ्यास में जिला पंचायत सीईओ नूतन सिंह कवर ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई।

समारोह में ध्वजा रोहण, परेड की सलामी, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन, रंग बिरंगे गुब्बारो और कबूतरो को आकाश में छोडऩे, परेड, शहीदो के परिजनों का सम्मान, उत्कृष्ट कार्य करने वाजे अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान आदि कार्यक्रमों का अंतिम रिहर्सल किया गया। अधिकारियों ने समारोह स्थल पर की गयी तैयारियों का जायजा लेकर कार्यक्रम के गरिमापूर्ण आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस वर्ष मुख्य समारोह में विभागीय झांकियों का प्रदर्शन, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, पीटी का आयोजन किया जायेगा। साथ ही कोविड के गाईडलाइन का पालन करते हुए समारोह का आयोजन होगा। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, स्कूली छात्र छात्राओं ने अंतिम रिहर्सल करने के लिए पहुंच गए थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!