- Advertisement -
कोरबा@M4S: भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी द्वारा एक बार पुन: 13 सूत्रीय मांगो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। प्रदूषण सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की गई। पदाधिकारियों ने बताया कि उन्हें तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
भाकपा जिला सचिव पवन कुमार वर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर संजीव झा को ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व 14 एवं 25 नवंबर को सौंपे गए ज्ञापन के संबंध में चर्चा की गई। श्री वर्मा ने बताया कि जिले के प्रदूषित वातावरण के कारण आम जनजीवन का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। इसका एक मुख्य कारण राखड़ का परिवहन ट्रकों से किया जाना है। उन्होंने मांग की है कि उसे बलकर कैप्सूल से परिवहन किया जाए। सिटी बस संचालन, रिंग रोड, ढेंगुरनाला पुल चेकपोस्ट और परसाभाठा के जर्जर पुल मार्ग मरम्मत की मांग की गई है। इसके अलावा 13 सूत्रीय मांगों में गेवरा से यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू करने, भदरापारा, बलगी के सडक़ों का मरम्मत, जिला अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति व जेनरिक दवाई उपलब्ध कराने , ड़्यूटी के दौरान परसाभाठा से रिसदा तक नो एंट्री लगाने, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, सफाई कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी, ईपीएफ, ईएसआई देने लंबे समय से निवासरत परिवारों को पट्टा देने, कानून व्यवस्था को मजबूत करने, चिकित्सा व्यवस्था के अलावा शराबबंदी की मांग शामिल है। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, सहायक सचिव अनूप सिंह, सचिव धर्मेन्द्र सिंह, जिला परिषद सदस्य एसके सिंह व सुनील सिंह मौजूद थे।