कोरबा@M4S: पंप हाउस कॉलोनी में नील कुसुम नामक युवती की हत्या करने वाला आरोपी शहबान खान और उसके सहयोगी तरवेज खान को पुलिस ने 7 दिन की मशक्कत के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें सक्रियता से काम कर रही थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एक अन्य युवक से बातचीत करने के कारण उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के पंप हाउस कॉलोनी मे 20 वर्षीय युवती नील कुसुम पन्ना की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शहबान खान और उसके ममेरे भाई तबरेज खान को गिरफ्तार कर लिया है।। जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले का खुलासा किया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि मृतिका और हत्यारे की जान पहचान वर्ष 2017 से थी। इस बीच युवती की बातचीत एक दूसरे युवक से होने की जानकारी मिलने पर मामला बिगड़ गया। 24 दिसंबर को आरोपी यहां पहुंचा था और युवती से बहस बाजी करने के बाद घटना को अंजाम दिया।
वर्ष 2022 में कोरबा जिले में अलग-अलग कारण से हत्या की लगभग 40 घटनाएं विभिन्न क्षेत्रों में घटित हुई हैं। इनमें सबसे नृशंस हत्या का मामला पंप हाउस कॉलोनी से जुड़ा हुआ था। सबसे हैरानी की बात यह रही कि देश के दूसरे हिस्सों में होने वाले कुछ मामलों में अति उत्साही वर्ग अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए कैंडल मार्च निकाला करता है लेकिन कोरबा में नील कुसुम की हत्या को लेकर ऐसा कुछ नहीं हुआ।