रिपोर्ट:ईश्वर राठिया
कोरबा@M4S:पिकनिक मनाने सतरंगा जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो नाले में गिरी ,स्कार्पियो पर सवार 8 लोग घायल हो गए वही पांच की हालत गंभीर बनी हुई है,घटना बालकोनगर थाना क्षेत्र के अजगरबहार के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नाली के नीचे गिर गया,हवा में दो बार पलटी खाने के बाद 12 फीट नाले में नीचे गिर गई, इस हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गई , इसकी सूचना डायल 112 और बालकोनगर पुलिस को दी गई। वाहन पर 8 लोग सवार थे वाहन पुल के ऊपर से नीचे लगभग 12 फीट नीचे गिरा था जिसके बाद सभी वाहन में फंसे हुए थे राहगीरों ने निकालने की कोशिश जरूर की लेकिन नहीं निकाल पाए सूचना पर डायल 112 और बालकों पुलिस मौके पर पहुंची जहां रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया,स्कॉर्पियो वाहन पर सवार सभी लोग जांजगीर-चांपा जिले के खोकसा गांव के रहने वाले है,
जो सभी सतरेंगा पिकनिक मनाने जा रहे थे, इस दौरान वाहन की रफ्तार काफी तेज थी और चेचिस पट्टा टूट जाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सीधे पुल के नीचे जा गिरी,सूचना पर पहुंची संजीवनी और महतारी एक्सप्रेस और डायल की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है, पंकज कश्यप वही उनके साथी सद्यांश, करण यादव, समीर कश्यप और संदीप पांचों की हालत गंभीर है