कटघोरा विधानसभा के रेकी में “कांग्रेस हटाओ – छत्तीसगढ़ बचाओ” के तहत आमसभा का हुआ आयोजन

- Advertisement -

 

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित अन्य भाजपा नेताओं ने भूपेश सरकार पर किये तीखे प्रहार

 

कोरबा@M4S:कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा के हरदीबाजार मंडल के रेकी ग्राम में बीजेपी ने विशाल आमसभा आयोजित की । जहां आमसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने छत्तीसगढ़ राज्य की भूपेश सरकार और उनके मंत्रियों पर पर तीखे प्रहार किए ।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ में भ्रष्टाचार और घोटाला अपने चरम पर है। सरकार दिशाविहीन हो गई है वो अपना जनघोषणा पत्र लागू नही कर पा रही है। उन्हें प्रदेश के विकास से कोई सरोकार नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को 4 साल हो गए हैं और इन 4 वर्षों में छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री और उसके अन्य मंत्री सिर्फ भ्रष्टाचार में लिखे और उनको जनता की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है ।

छत्तीसगढ़ की जनता ने इन्हें अपार जन समर्थन दिया । लेकिन इस सरकार ने अपने 4 साल केवल नाटक नौटंकी में बर्बाद कर दिया । आज समझ में नहीं आता कि छत्तीसगढ़ राज्य में सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है ।

भूपेश बघेल बताएं कि आईएएस अधिकारियों के यहां ED के छापे पड़ रहे हैं और भूपेश बघेल सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है । भूपेश बघेल बताएं की आईएएस अधिकारियों के यहां पड़े छापों से इन्हें क्या दिक्कत है, निश्चित रूप से उनके साथ भूपेश बघेल की भी साझेदारी है । कोयला परिवहन में ₹25 प्रति टन भूपेश बघेल की जेब में जा रहा है । यह भ्रष्टाचार का ज्वलंत नमूना है ।

आम सभा को रायगढ़ लोकसभा की सांसद  गोमती साय, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव पूर्व सांसद प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे, पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर राजीव सिंह ने भी संबोधित किया ।

इस दौरान श्याम बिहारी जायसवाल जिला संगठन प्रभारी कोरबा, गोपाल साहू सहप्रभारी, दिनेश सिंह कटघोरा विधानसभा प्रभारी, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह राजपूत, संतोष देवांगन जिला महामंत्री, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, सतविंदर पाल सिंह बग्गा, जिला उपाध्यक्ष डॉ आलोक सिंह, उमाभारती सराफ, राजेंद्र राजपूत, मनोज शर्मा, मनोज मिश्रा, पवन सिन्हा, नवदीप नंदा, अजय चंद्रा, प्रेमचंद पटेल, ऋषभ साहू, चुलेश्वर राठौर, नरेश टंडन, ज्योति पांडे, मंडल अध्यक्ष धन्नू दुबे, हरीश थरवानी, सूर्यप्रकाश शर्मा, विनोद यादव, लक्ष्मीकांत जगत,दीपक जायसवाल, दुष्यंत शर्मा, विकास झा, उत्तम पटेल, उदय शर्मा, सतीश झा, टेकचंद अग्रवाल मुकेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्य कर्ता एवं जनप्रतिनिधि व आम सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!