वाहन को साइड देते पेड़ से टकराई कार, चार घायल पाली-लाफा के बीच नवनिर्मित सडक़ में हुआ हादसा

- Advertisement -

कोरबा@M4S: पाली- लाफा के बीच सडक़ निर्माण में लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस मार्ग में साइड सोल्डर का तैयार नही किया गया, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। एक बार फिर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेंड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार चार लोगों को गंभीर चोटें आई है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है।


दरअसल लाखों रूपए की लागत से सडक़ का निर्माण तो कराया गया, लेकिन पीडब्ल्यूडी के अफसर और ठेकेदार साइड सोल्डर तैयार करना भुल गए है, जिससे सडक़ के दोनों ओर गढ्डा बन गया है। साइड सोल्ड के अभाव में आए दिन हादसे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी कार सवार हादसे का शिकार हो गए। वे लाफा से पाली की ओर आ रहे थे। इसी दौरान चालक ने विपरीत दिशा से आ रही वाहन को साइड देने कार को सडक़ से उतार दिया। सडक़ किनारे गड्ढा होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पेंड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार चार लोगों को गंभीर चोंटे आई। उन्हें आनन फानन उपचार के लिए पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया, जहां से एक की हालत गंभीर होने पर बिलासपुर रेफर किया गया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!