बेहतर संरक्षा कार्य के लिए मंडल के 02 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक  प्रवीण पाण्डेय द्वारा संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया 

- Advertisement -

 

बिलासपुर@M4S:मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा गाडियों की सुरक्षित एवं संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार प्रयास हो रहा है | इसके अंतर्गत नियमित रूप से संरक्षा संगोष्ठी, विशेष संरक्षा अभियान सहित अनेक जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं | इसके अलावा मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत ड्यूटी के दौरान सजगता एवं सतर्कता के साथ संरक्षित कार्य करने वाले संरक्षा कोटि के कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु संरक्षा पुरस्कार भी प्रदान किया जा रहा है । इसी कड़ी में विगत सप्ताह कार्य के दौरान हॉट एक्सल की पहचान कर संभावित दुर्घटना को टालने एवं संरक्षित रेल परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ट्रेन मैनेजर रायगढ़  कृपा राम तेंदुलकर तथा ट्रैकमेंटेनर जैतहरी  विश्वनाथ हेंबरम को संरक्षा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया ।
आज मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने इन दोनों कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया । मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी सराहनीय संरक्षित कार्य की प्रशंसा करते हुये इसी उत्साह के साथ कार्य करते रहने की शुभकामनायें दी गई ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक  श्याम सुंदर,  देवराज सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे |

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!