प्रयोगिक परीक्षा के नंबर में गड़बड़ी होने पर नहीं होगा संशोधन अंक दर्ज करते समय बरतनी होगी सावधानी

- Advertisement -

कोरबा@M4S: हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रयोगिक परीक्षा के नम्बर में गड़बड़ी होने पर दोबारा संसोधन नहीं किया जाएगा। एक बार नम्बर जारी होने के बाद सुधार नहीं किया जाएगा। इस बार स्कूल प्रमुखों को नम्बर देते समय सावधानी बरतने के लिए कहा गया। ताकि किसी छात्र के साथ गलत न हो। हर साल नम्बर संशोधन को लेकर बार-बार शिकायत मिलने के कारण माशिमं ने यह निर्णय लिया है।


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रैक्टिकल व प्रायोजना परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके बाद डीईओ ने सभी प्रिंसिपल को तैयारी करने के आदेश दे दिए हैं।  माशिमं ने निर्देश दिए हैं। कक्षा दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल व प्रायोजना परीक्षा के अंक पोर्टल पर प्रविष्टि में गड़बड़ी होने पर स्कूल प्रमुख जिम्मेदार होंगे। माशिमं ने नम्बरो की प्रविष्टि के दौरान बार-बार नम्बर का मिलान करने के निर्देश दिए हैं। रिजल्ट की घोषणा के बाद अंकों में संशोधन व सुधार नहीं किया जाएगा। प्रैक्टिकल और प्रायोजना परीक्षा 10 जनवरी से शुरु होगी। नम्बर में गड़बड़ी को लेकर लगातार शिकायत मिलने के बाद बोर्ड द्वारा ये कदम उठाया गया है।

प्रायोगिक परीक्षा के अंक अलग लिफाफे में भेजेंगे
परीक्षाएं दो पाली में होगी। सुबह आठ से 11 बजे दोपहर दो से शाम पांच बजे के बीच होंगी। प्रायोगिक परीक्षा के अंक उत्तरपुस्तिका के बंडल में रख देते हैं, जिससे परीक्षार्थियों के रिजल्ट रोक दिए जाते हैं। मंडल ने प्रायोगिक के अंक अलग से लिफाफे में भेजने कहा है। अंकों में गड़बड़ी होने पर संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे। रिजल्ट की घोषणा के बाद अंकों में संशोधन अथवा सुधार मान्य नहीं किया जाएगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!