कोरबा@M4S: चीन में कोरोना की लहर बढऩे के साथ ही एक बार फिर से कोरोना की आशंका बढ़ गई है। इसे लेकर जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। जल्द ही एडवाइजरी जारी हो सकती है।
काफी दिनों तक कोरोना के शांत रहने के बाद पुन: चीन में कोरोना ने आतंक बरपाना शुरू कर दिया है। जिसका असर धीरे-धीरे अन्य देशों में बढऩे लगेगा। छत्तीसगढ़ में भी एक बार फिर कोरोना की एंट्री हो चुकी है। जिसे लेकर प्रदेश सरकार सतर्क है, जल्द ही जिलों के लिए एडवाइजरी जारी हो सकती है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ चुका है। कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच को लेकर तैयारी की गई है। ऐसे लोगों की जांच करायी जा रही है। हालांकि राहत वाली बात यह है कि अब तक जिले में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। जिस तरह से मामले बढ़े हैं उसे लेकर लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर एक बार फिर कोरोना की चपेट में आने से बच सकते हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विभाग अलर्ट जल्द ही जारी हो सकती है एडवाइजरी
- Advertisement -