कोरबा@M4S: जिले के करतला रेंज में पिछले एक सप्ताह से डेरा जमाये 39 हाथियों के दल में से 13 हाथियों ने बीती रात कुदमुरा जंगल होते हुए धरमजयगढ़ क्षेत्र का रूप कर लिया, जबकि 26 हाथी अभी करतला रेंज में डटे हुए हैं। इन हाथियों ने बीती रात एक बार फिर गेराव व कोटमेर गांव उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के बाड़ी व खेतों में लगे केले व मूंगफली की फसल को जबरदस्त नुकसान पहुंचा दिया, जिसका सर्वे वन अमला द्वारा शुरू कर दिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विभागीय कर्मचारी तथा हाथी मित्रदल को हाथियों की निगरानी के लिए ड्यूटी पर लगाया गया है, जो हाथियों की हर मूव मेंट पर नजर बनाए हुए है। उधर कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज के सिरमिना सर्किल में 25 तथा 5 हाथियों का झुंड अलग-अलग जगहों पर विचरण कर रहा है। इन हाथियों ने बहरहाल कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया फिर भी वन विभाग सतर्कता बरती जा रही है। विभाग द्वारा हाथियों की मौजुदगी वाले क्षेत्र में मुनादी कराने के साथ ही हाथियों की निगरानी तेज कर दी गई है।