फार्म हाउस के पास मिली मादा भालू की लाश, वन विभाग में मचा हडक़ंप मौत के कारणों की विवेचना में जुटी टीम

- Advertisement -

कोरबा@M4S; कटघोरा वन मंडल में मादा भालू की लाश मिलने से वन विभाग के अफसरों में हडक़ंप मच गया। ग्रामीणों से मिली सूचना पर मौका स्थल में पहुंची टीम ने मौत के कारणों की विवेचना शुरू कर दी है।
कटघोरा वन मंडल घने वन से अच्छादित है जहां विभिन्न प्रकार के वन्य प्राणियों का बसेरा है, लेकिन पिछले कुछ समय से जंगल में वन्य प्राणियों को बेहतर रहवास नहीं मिल पा रहा है। इस कारण लगातार वन्य प्राणी भटक कर रिहायशी क्षेत्र पहुंच रहे हैं और उनकी मौतें भी हो रही है। नया मामला कटघोरा वन मंडल के पाली रेंज में सामने आया है। जहां लाफा गांव में कौशिक फार्म हाउस के पास एक मादा भालू की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है।ग्रामीणों ने सुबह जब भालू की लाश देखी तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। भालू के शव मिलने की सूचना पाते ही वन विभाग में हडक़ंप मच गया। अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है। भालू की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।2 दिन पहले ही कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में ही एक मादा भालू अपने शावक के साथ एक ग्रामीण के घर में घुस गई थी। वन विभाग की टीम ने 15 घंटे मशक्कत के बाद किसी तरह दोनों भालू को बाहर निकाला था। अब इस घटना के बाद भालू की मौत का मामला सामने आ गया है।

दुर्घटना से मौत की आशंका
प्रथम दृष्टया मादा भालू की मौत दुर्घटना से होने की आशंका जाहिर की जा रही है। किसी भारी वाहन की चपेट में आने से भालू की मौत हुई होगी। बहरहाल चिकित्सकों की टीम मौत के कारणों की विवचेना कर रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पोस्टमार्टम उपरांत मृत मादा भालू का अंतिम संस्कार किया गया।

हाथियों का है उत्पात
जिले के दोनों वनमंडलों में हाथियों का उत्पात भी लंबे समय से बना हुआ है। हाथी जंगल आसपास के गांवों में खाद्यान्न व फसल को चट कर रहे हैं। इसके अलावा मकानों को भी तोड़ रहे हैं। वहीं आसपास गांवों में भालूओं के विचरण के मामले भी सामने आ रहे हैं। ग्रामीणों पर भालू हमला भी कर चुके हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!