कड़ी मेहनत के बूते स्वाती बनी पटवारी

- Advertisement -

कोरबा@M4S: मुड़ापार क्षेत्र में रहने वाली स्वाती साहू नामक बालिका ने एक ऐसा मुकाम हासिल किया है जिससे उसकी सराहना चारों तरफ हो रही है। स्वाती साहू का चयन पटवारी के लिए हुआ है जिससे उसका पूरा परिवार काफी उत्साहित है। कड़ी मेहनत के बलबूते उसने यह सफलता पाई है ।आज के दौर में सरकारी नौकरी हासिल करना खड़ी पहाड़ चढऩे से कम नहीं है। कड़ी मेहनत के बलबूते ही सरकारी नौकरी मिलती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है शहर के मुड़ापार बस्ती में रहने वाली स्वाती साहू ने जिसने कड़ी मेहनत के बलबूते पटवारी बनने में सफलता पाई है। शुरु से ही पढ़ाई में अव्वल आने वाली स्वाती ने माता पिता के सपने को साकार करने में काफी मेहनत की। इस दौरान उसके सामने काफी कठिनाई भी आई बावजूद इसके उसने सारी बाधाओं को पार करते हुए समाज में एक उंचा मुकाम हासिल किया है। स्वाती की इस उपलब्धि से पूरा परविार काफी उत्साहित है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!