कोरबा@M4S: केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा ग्वालियर में आयोजित 51वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता-2022 के तैराकी ईवेंट में कोरबा की होनहार तैराक भूमि गुप्ता ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया। बालिकाओं के अंडर 19 वर्ग में उन्होंने दो गोल्ड व दो सिल्वर समेत चार पदक जीते हैं। भूमि की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य प्रवीण कुमार मलिक एवं समस्त शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया है।
भूमि ने आठ वर्ष की उम्र से स्विमिंग सीखना निगम पूल में शुरू किया। तैराकी प्रशिक्षण कोच बनिक से सीखते हुए वर्ष 2015 में सब जूनियर नेशनल पूणे में फाइनल में आठवें स्थान पर रही। हाई परफोर्मेंस ट्रेनिंग के लिए भूमि अपने बड़े भाई राष्ट्रीय तैराक भारत भूषण व अपने मम्मी ममता गुप्ता के साथ वर्ष 2017 से मुंबई शिफ्ट हो गई और वहां बीते चार साल से तैराकी प्रशिक्षण के साथ पढ़ाई जारी रखा है। वर्ष 2018-19 के एसजीएफआइ नेशनल्स स्विमिंग दिल्ली में दो सिल्वर व दो ब्रांज मेडल जीता। इस उत्कृष्ठ प्रर्दशन के आधार पर केंद्र सरकार ने भूमि गुप्ता को खेलो इंडिया एथलीट स्कालरशिप ट्रेनिंग स्कीम में अगले आठ वर्ष के लिए चयन किया। इसमें ट्रेनिंग और पढ़ाई पर खेलों इंडिया द्वारा सालाना पांच लाख खर्च किए जाता है। वर्तमान में भूमि केंद्रीय विद्यालय दिल्ली में अध्यनरत है और 12वीं की छात्रा है। वह ट्रेनिंग, कोचिंग स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के हाई परफोर्मेंस रेसिडेंडियल एकेडमी, तालकटोरा, दिल्ली में हेड कोच पार्थ प्रतीम मजूमदार से प्राप्त कर रही है। भूमि गुप्ता के इस प्रर्दशन ने वृन्दा परिवार का गौरव बढ़ाया है। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से उन्होंने एक बार फिर कोरबा व छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। मेडल्स जितने पर केंद्रीय विद्यालय संगठन ने भूमि को 30 हजार रुपये की राशि से भी पुरस्कृत भी किया है।
भूमि ने ग्वालियर में जीते दो गोल्ड समेत 4 मेडल नेशनल स्विमिंग में बढ़ाया कोरबा का मान
- Advertisement -