बरतराई जंगल में पुलिस की दबिश, नौ जुआरी चढ़े हत्थे जुआरियों से 51 हजार 130 रूपए बरामद

- Advertisement -

कोरबा@M4S: बरतराई के जंगल में जुए का फड़ चल रहा था। जहां अलग अलग क्षेत्र से पहुंचे जुआरी जुए में दांव लगा रहे थे। इन जुआरियों में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दबिश दी। टीम ने मौके पर नौ जुआरियों को रंगे हाथों दबोच लिया। जुआरियों से 51 हजार 130 रूपए नगदी के अलावा ताश सहित अन्य सामान जब्त किया गया। मामले में जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।


जिले में पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद जुआरी अपनी हरकतो से बाज नही आ रहे। वे पुलिस को चकमा देने जगह बदल बदल कर जुए फड़ में दांव लगा रहे हैं। इसका खुलासा एक बार फिर हुआ है। दरअसल पुलिस के आला अफसरों को सूचना मिली थी कि तानाखार रोड स्थित बरतराई जंगल में जुए का फड़ सज रहा है। मुखबीर की सूचना पर अफसरो ने कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए। उनके निर्देश पर साइबर सेल प्रभारी मनीष नागर और कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने संयुक्त रूप से अपनी टीम के साथ दबिश दी। पुलिस के पहुंचते ही जुआरियों में अफरा तफरी मच गई। वे पुलिस से बचने के प्रयास में इधर उधर भागने लगे। इस बीच पुलिस ने नौ जुआरियों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर जुआरियों ने अपना नाम गेवरा बस्ती कुसमुंडा निवासी अनिल कुमार साहू, भागवत दास ढुरैना, गजानंद गुप्ता तुलसीनगर कोरबा, शिव कुमार ज्योतिनगर दीपका, विशाल सिंह चैतमा, अरपन महंत ढेलवांडीह, कृष्ण कुमार सुतर्रा, अशोक सतनामी हरदीबाजार व जयराम शिंदे कुसमुंडा बताया। टीम ने जुए के फड से 51 हजार 130 रुपए नगदी के अलावा ताश एवं बोरी पट्टी जब्त कर लिया। मामले में जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!