एचटीपीपी कालोनी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा महीनों से बंद कालोनी में असामाजिक तत्वों की बढ़ी सक्रियता

- Advertisement -

कोरबा@M4S: बिजली कंपनी के दर्री पश्चिम स्थित एचटीपीपी कालोनी में महीनों से तीसरी आंख से निगरानी नहीं हो पा रही है। कालोनी के विभिन्न इलाकों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा मरम्मत व रखरखाव के अभाव में बंद पड़े हैं। जिसका फायदा अब असामाजिक प्रवृत्ति के लोग उठाने लगे हैं। पिछले कुछ समय से कालोनी के बाहर खड़ी चार पहिया वाहनों को वे निशाना बनाने लगे हैं। वाहनों के टायर व पार्ट्स चोरी किए जा रहे हैं।


एचटीपीपी कालोनी के आबंटित विभागीय आवासों में बिजली कर्मी व उनके परिजन निवासरत हैं। कालोनीवासियों की मांग पर लगभग छह माह पूर्व कालोनी के विभिन्न इलाकों में प्रबंधन द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाए गए थे। इन कैमरों से कालोनी की निगरानी हो रही थी। सुरक्षा विभाग के कंट्रोल में सीसीटीवी कैमरे थे। जिनकी मदद से वे निगरानी करते थे। लंबे समय से यह कैमरे अब बंद पड़े हैं। जिनकी मरम्मत नहीं की जा रही है। जिसका फायदा असामाजिक प्रवृत्ति के लोग उठा रहे हैं। कालोनी के लोग बताते हैं जब तक सीसीटीवी कैमरा चालू थे तब तक इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगा हुआ था, लेकिन अब घर के बाहर खड़ी वाहनों को चोरों का डर है। चोर वाहनों से पार्ट्स व टायर चोरी कर रहे हैं। रविवार की रात ही एक मकान के बाहर खड़ी कार के टायर को कुछ लोग निकाल रहे थे। मकान स्वामियों की नींद खुलने पर वे भाग निकले। इस तरह की घटनाएं कालोनी में बढ़ती जा रही है। जिसे लेकर वे प्रबंधन से पुन: सीसीटीवी कैमरा को शुरू कराने की मांग कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व कालोनी के शापिंग काम्पलेक्स के समीप सीसीटीवी कैमरा लगाए गए थे। जिससे शापिंग काम्पलेक्स में संचालित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की निगरानी हो रही थी। यह कैमरा भी लंबे समय से बंद पड़ा है। इस संबंध में प्रभारी मुख्य अभियंता कमलेश डोंगरे का कहना है कि एचटीपीपी सीसीटीवी कैमरे बंद होने की शिकायत मिली थी। बंद कैमरों को शुरू कर सिस्टम में लाने का प्रयास कर रहे हैं। इसका कंट्रोल सिक्यूरिटी विभाग को हैंडओवर किया गया था। जल्द से जल्द कैमरों को शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!