कोरबा@M4S: शासकीय उचित मूल्य दुकान में राशन वितरण में मनमानी और धांधली का आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय पार्षद के नेतृत्व में हितग्राहियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान दुकान संचालक सहित उसके अन्य चार कर्मियों को दुकान के अंदर बंद कर शटर में ताला लगा दिया गया। इतना ही नहीं व्यवस्था को दुरुस्त करने हितग्राहियों के द्वारा दुकान के सामने सडक़ पर चक्का जाम भी कर दिया गया। खबर मिलते ही संबंधित क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक मौके पर पहुंचे और फिर आंदोलन कर रहे लोगों को समझाइश दी गई जिसके बाद यह हंगामा समाप्त हुआ।
यह पूरा मामला निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 29 पोड़ीबाहर में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक 551001017 का है। इस दुकान का संचालन अमित अग्रवाल नामक दुकान संचालक के द्वारा किया जाता है। रविवार को इस दुकान में उस समय माहौल बिगड़ गया जब दुकान में बड़ी संख्या में पहुंचे हितग्राहियों के द्वारा वार्ड पार्षद प्रदीप जायसवाल की अगुवाई में राशन वितरण में गड़बड़ी और मनमानी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। हंगामा कर रहे हितग्राहियों का कहना था कि उन्हें पिछले माह का राशन भी नहीं मिला है और इस महीने भी रोज रोज उन्हें राशन के नाम पर घुमाया जा रहा है। कभी सर्वर डाउन तो कभी अन्य बहाना बनाकर दुकान संचालक उन्हें गुमराह कर रहा है। आक्रोशित हितग्राहियों के द्वारा दुकान का शटर बंद कर ताला लगा दिया गया। इस दौरान दुकान संचालक अमित अग्रवाल सहित उसके अन्य चार कर्मचारी भी दुकान के अंदर बंद रहे। हितग्राहियों ने अपने पार्षद के नेतृत्व में दुकान के बाहर सडक़ को पूरी तरह से जाम कर दिया और नारेबाजी करते रहे। दुकान में हो रहे हंगामे की खबर जिला खाद्य अधिकारी जेके सिंह को मिलने पर उन्होंने तत्काल खाद्य निरीक्षक पंकज बरुआ को मौके पर भेजा। खाद्य निरीक्षक ने यहां पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर रहे हितग्राहियों से उनकी समस्या सुनी। हितग्राहियों ने उन्हें बताया कि दुकान संचालक के द्वारा महीनों महीनों उनका राशन कार्ड जमा करा लिया जाता है और फिर आज आना और कल आना कह कर उन्हें परेशान किया जाता है। इनमें से लगभग 200 की संख्या में ऐसे हितग्राही थे जिन्हें पिछले माह का भी राशन नहीं मिल पाया है। खाद्य निरीक्षक ने इन सभी को आश्वस्त किया कि वह दुकान संचालक को हिदायत देंगे की दुकान खुलने और बंद होने का समय बढ़ाएं ताकि सभी हितग्राहियों को समय पर राशन मिल सके। खाद्य निरीक्षक की इस समझाइश के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
15 दिसंबर तक बड़ी तिथि
इस पूरे मामले में खाद्य निरीक्षक पंकज बरुआ ने बताया कि वे जब मौके पर पहुंचे तो यहां माहौल काफी गर्म था और सभी हितग्राही व्यवस्था को लेकर नाखुश थे। उन्होंने कहा कि यह सही बात है कि सर्वर समस्या और नई व्यवस्था के कारण राशन वितरण में समय लग रहा है, लेकिन यदि दुकान संचालक पहले की अपेक्षा समय बढ़ा कर हितग्राहियों को राशन का वितरण करें तो काफी हद तक समस्या का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित दुकान संचालक के साथ-साथ उनके क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकान संचालकों से वे कहना चाहेंगे कि दुकान के खुलने और बंद होने का समय बढ़ा दिया जाए, ताकि सभी हितग्राहियों को राशन का वितरण सुनिश्चित किया जा सके। श्री बरुआ ने बताया कि जिन हितग्राहियों ने अक्टूबर और नवंबर माह का राशन नहीं लिया है वे 15 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से अपना राशन उठा ले, क्योंकि इसके बाद उन्हें नहीं लगता कि शासन फिर से तिथि में बढ़ोतरी करेगी।