हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में भारी दहशत पसरखेत रेंज में 25 हाथियों का झुंड है मौजूद

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोरबा वनमण्डल के पसरखेत रेंज में 25 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जिसके शनिवार की देर शाम कुदमुरा वन परिक्षेत्र की ओर जाने की खबर है। ग्राम पंचायत पसरखेत, मदनपुर, कोल्ग एवम धौराभाटा के जंगल में हाथियों की होने की जानकारी के बाद वन अमला हरकत में आया और लगातार हाथियों पर नजर रखी जा रही है। वन कर्मियों हाथियों के नजदीक नहीं जाने की सलाह ग्रामीणों को दे रहे हैं। साथ ही हाथी मित्र दल और वनकर्मियों के मदद से हाथियों की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके की बिजली भी बंद की गई थी जिससे हाथियों को नुकसान न पहुंचे। हालांकि देर रात बिजली व्यवस्था तो दुरुस्त कर दी गई, लेकिन वन विभाग द्वारा लगातार मुनादी की जा रही है और ग्रामीणों को देर रात घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत भी दी जा रही है। क्षेत्र में हाथियों के होने ग्रामीणों में भय व्याप्त है। फिलहाल 25 हाथियों के इस दल द्वारा फसलों या किसी भी तरह के नुकसान किए जाने से वन कर्मियों द्वारा इनकार किया गया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!