कोरबा@M4S: समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाला संगठन इंटरनेशनल रोटरी क्लब इस वर्ष काफी संख्या में उन लोगों को लाभान्वित करेगा जो शारीरिक विकृति के शिकार हैं। पावर सिटी कोरबा में कैंप करने के साथ क्लब ऐसे लोगों को कृत्रिम हाथ पैर उपलब्ध कराएगा। तिलक भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्लब के डॉ बीबी बोडे ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अलग-अलग प्रोजेक्ट को हाथ में लेकर पिछले कई वर्षों से रोटरी इंटरनेशनल देश और दुनिया में समाज सेवा से संबंधित अनेक कार्यों को कर रहा है। इसके माध्यम से काफी लोग लाभान्वित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में कोरबा जिला मुख्यालय में रोटरी क्लब के द्वारा चार दिवसीय विशाल शिविर आयोजित किया जा रहा है। 4 से 8 दिसंबर को यह शिविर आयोजित किया जाना है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोटरी क्लब के स्थानीय प्रेजिडेंट डॉ भारत भूषण बोर्डे, यूनिट डायरेक्टर संजय बुधिया और सेक्रेटरी नितिन चतुर्वेदी ने मीडिया से संवाद किया। बताया गया कि इस अवधि में विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले हितग्राहियों के हाथ पैर के नाप लेने के साथ उन्हें यहां पर ही कृत्रिम अंग प्रत्यारोपित किया जाएंगे।शिविर के माध्यम से अधिकतम लोगों को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। शिविर के लिए कई डॉक्टर और टेक्नीशियन अपनी सेवाएं देंगे।रोटरी इंटरनेशनल की ओर से कोरबा क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले इस शिविर का लाभ संबंधित वर्ग को दिलाने के लिए अपील की है। आशा की जानी चाहिए कि कोरबा जिले और आसपास के इलाके के अधिकतम जरूरतमंद रोटरी इंटरनेशनल की ओर से लगाए जाने वाले इस शिविर का लाभ प्राप्त करेंगे।