औचक निरीक्षण में सुरक्षा व्यवस्था व सफाई की खुली पोल डीन ने दिए व्यवस्था सुधार के निर्देश

- Advertisement -

कोरबा@m4s: मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे उस समय हड़कंप मच गया, जब डीन अपनी टीम के साथ अचानक निरीक्षण के लिए निकल पड़े। उन्होंने मरीजों से बातचीत करते हुए अस्पताल में मिलने वाले उपचार के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों से भी रूबरू हुए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सुरक्षा और सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। जिसमें सुधार के निर्देश दिए हैं।
दरअसल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने जिला अस्पताल को अधिग्रहित किया है। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ही अस्पताल का बागडोर संभाल रही है। जिससे अस्पताल में स्वास्थ्य अमला के अलावा संसाधनों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। यहां होने वाले बेहतर उपचार के कारण मरीजों की संख्या प्रतिदिन 550 से अधिक पहुंच गई है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके, इसके लिए प्रबंधन लगातार प्रयास कर रही है। जिसका जायजा लेने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर, सह अधीक्षक डॉ. रविकांत जाटवर व डॉक्टर अनमोल के साथ अस्पताल पहुंचे। डीन के नेतृत्व में निरीक्षण के लिए निकली टीम ने डॉक्टरों के कक्ष का जायजा लिया। तत्पश्चात ओपीडी का निरीक्षण किया। यहां काउंटर में लंबी कतार लगी हुई थी। इस कतार में खड़े मरीज और परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा टीम ने वार्डो में पहुंचकर मरीजों से बातचीत की। उनकी समस्याओं को सुनते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। खास तो यह है कि अफसरों को निरीक्षण के दौरान मेल वार्ड में रात्री पाली में सुरक्षा कर्मियो के गायब रहने की जानकारी मिली। इसके अलावा वार्ड में जगह जगह गंदगी पसरा मिला। जिसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!