कोरबा@M4S: वन मंडल कटघोरा के पसान रेंज अंतर्गत जलके सर्किल के नवामुड़ा गांव में हाथियों का आतंक जारी है। यहां के जंगल में घूम रहे 43 हाथियों के दल ने बीती रात गांव के खेतों में पहुंचकर फिर भारी उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने खेतों में पककर तैयार धान की फसल को चट कर दिया। जिससे आधा दर्जन से अधिक लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है। क्षेत्र में हाथियों की लगातार मौजूदगी तथा गांवों में पहुंचकर मकान तथा फसलों को क्षति पहुंचाए जाने से ग्रामीण काफी परेशान है, क्योंकि हाथियों का दल ऐसे समय में फसल को नुकसान पहुंचा रहा है, जब वह ग्रामीणों की काफी मेहनत के बाद तैयार हुआ है। तैयार फसल को ग्रामीण काटकर अपने खलिहानों में ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे समय में हाथी जब वहां पहुंचकर जब फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है तो ग्रामीणों के दिलों में क्या बीतता होगा वे ही जानते हैं। हालांकि वन विभाग की ओर से वन्य प्राणियों द्वारा क्षति पहुंचाये जाने पर मुआवजा दिये जाने का प्रावधान है, लेकिन वन विभाग द्वारा दिया गया मुआवजा इतना कम होता है कि यह ऊंट के मूंह में जीरे के सामान होता है। ग्रामीणों कोा अंतत: नुकसान ही उठाना पड़ता है।