KORBA NEWS:सड़क दुर्घटना में हुई एक युवती की मौत,हादसा या हत्या ?

- Advertisement -
कोरबा@M4S:कोरबा में सड़क  दुर्घटना में हुई एक युवती की मौत पर मृतक युवती के परिजनों ने उसकी मौत पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने युवती की मौत की वजह हत्या होना बताया और पुलिस से जांच की मांग की है।
सोनम शुक्ला बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा थी और वो झाबर के महाविद्यालय में। पढ़ाई कर रही थी २३ नवम्बर को वो अपनी दोस्त विभा के साथ पाली स्थित हॉस्टल में कुछ दिन रहने के लिए गई थी। मृतका सोनम के परिजनो  ने बताया कि घटना के दिन यानी २५ नवम्बर को उसको दीपका में देखा था वो कुछ शॉपिंग करने जा रहे थे उसके बाद उन्होंने कॉलेज के पास सोनम को छोड़ दिया। फिर उसके बाद अपने दो दोस्तों के साथ सूरज महंत व किशोर सोनी के साथ मोटर सायकिल में वो किसी दोस्त के बर्थडे पार्टी मनाने जा रहे थे और वो किसी होटल में खाना खाने जाने की बात कर रहे थे। फिर शाम को फोन आया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। और वो कटघोरा की ओर किसी अस्पताल में लेकर जा रहे है। जब हमें इस घटना जानकारी मिली तो हम दीपका से कटघोरा की ओर निकल पड़े थे। फिर कुछ देर बाद फोन आया कि सोनम गुप्ता की मौत हो गई है।कोरबा के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी के पास बीती  शाम सड़क हादसे में हुई दीपका निवासी सोनम शुक्ला की मौत पर मृतिका के परिजनों ने संदेह जताया है. उनका कहना है कि डॉक्टरों ने गुमराह किया और मृत सोनम शुक्ला के दो  दोस्त जिनके साथ वह गई थी। रास्ते में दुर्घटना नही बल्कि उसकी हत्या की गई है। सोनम शुक्ला की मौत पर परिजनों ने संदेह जताते हुए आरोप लगाया है कि सोनम की मौत दुर्घटना में न होकर बल्कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस को इस मामले में घटना के वक्त मौजूद सोनम के दोनों दोस्त सूरज महंत व किशोर सोनी की धरपकड़ कर कड़ी पूछताछ की जानी चाहिए, जिससे सोनम की मौत का सही कारण का पता चल सके।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपर्द कर दिया है।  मृतिका सोनम शुक्ला  की मौत हादसा थी या हत्या इस पर से पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट आने से साफ हो सकेगा,पुलिस मामले की जांच कर रही

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!