कोरबा । आगामी 2 दिसम्बर को ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एसईसीएल गेवरा से हाईकोर्ट बिलासपुर तक भूविस्थापित किसान न्याय यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें कोरबा ,कुसमुंडा, गेवरा,दीपका क्षेत्र के सैकड़ो ग्राम के भूविस्थापित शामिल होंगे। बैठक आयोजित कर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
संगठन के कार्यकर्ता भूविस्थापित और किसानों की मांगों को लेकर कोयला खदान के साथ दूसरे संस्थानों से प्रभावित ग्रामों में न्याय यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए पहुँच रहे हैं । गांवों में बैठक के साथ साथ नुक्कड़ मीटिंग कर और पर्चा बांटकर संगठन द्वारा अब तक के संघर्षो और उपलब्धियों की जानकारी दी जा रही है ।दीवाल लेखन के जरिये संदेश आमजन तक पहुंचाई जा रही है तथा शेष मांगो पर आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि सरकार नीति एवं नियमों में संशोधन कराने के लिए बाध्य हो । आंदोलन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है।