लंपी वायरस का प्रकोप, गौ सेवकों ने की टीकाकरण की मांग

- Advertisement -

कोरबा@M4S: विभिन्न राज्यों में लंपी वायरस के प्रकोप से खास तौर पर गोवंश पर खतरा बना हुआ है और उनकी मौत भी हो रही है। इसके कुछ लक्षण कोरबा में भी देखने को मिल रहे हैं। गौ सेवकों का कहना है कि राज्य सरकार को गौशाला की गायों के साथ-साथ अन्य स्थान पर मौजूद गायों का टीकाकरण भी करना चाहिए।
लंपी वायरस के प्रभाव से गायों की शारीरिक संरचना में कई प्रकार की विकृतियां उत्पन्न हो रही हैं। इसके बाद वे असामान्य हो जाते हैं और फिर मौत के आगोश में समा जाते है। जहां कहीं सामान्य मामले प्रकाश में आए हैं स्थानीय स्तर पर गौ सेवकों ने संरक्षण के लिए काम किया है।लंपी बीमारी के खतरों के बारे में सभी तरफ जानकारी हो चुकी है और इसके बाद सरकार ने टीकाकरण की जिम्मेदारी ली है। जरूरत महसूस की जा रही है कि इस अभियान को केवल गौशालाओं तक ही सीमित नहीं रखा जाना चाहिए, बल्कि सभी मवेशियों को इसका लाभ दिया जाना सुनिश्चित हो।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!