चौकी से कुख्यात बदमाश के राजा खान फरार

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कुसमुंडा क्षेत्र का कुख्यात डीजल चोर शातिर बदमाश राजा खान अपना एक नया गिरोह बनाकर इन दिनों जिले के विभिन्न संयंत्रों में घुसकर बकायदा योजनाबद्ध ढंग से कबाड़ की चोरी करा रहा है। 3 दिनों पूर्व ही इस गिरोह के सदस्यों ने सीएसईबी के संयंत्र में घुसकर वहां रखे लाखों रुपए कीमती तांबा सहित अन्य सामानों की चोरी कर फरार हो गए थे। इस मामले में चोरों को पकडक़र सीएसईबी चौकी पुलिस के सुपुर्द किया गया था। मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कुख्यात कबाड़ व डीजल चोर राजा खान सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम को निर्देशित किया था। सूत्र बताते हैं कि विशेष टीम पिछले 2 दिनों से दिन-रात मेहनत कर कुख्यात का बार चोर राजा खान को गिरफ्तार करने में सफलता को हासिल की। फिर राजा खान को सीएसईबी चौकी पुलिस के सुपुर्द किया गया। सूत्रों से पता चला कि राजा खान गुरुवार की अल सुबह मौका पाते ही सीएसईबी चौकी से फरार हो गया है। सुबह जब पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को जब इसकी सूचना मिली तो उनके होश उड़ गए। बहरहाल चौकी से कुख्यात बदमाश के फरार होने की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है। इस संबंध में चौकी प्रभारी से चर्चा का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!