प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, पेट्रोलियम पदार्थों की महंगाई से ऑटो
परिचालन हुआ मुश्किल
कोरबा@M4S:पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। पेट्रोलियम
पदार्थों की मूल्य वृद्धि का साइड इफेक्ट अब दिखने लगा है। डीजल-पेट्रोल
की महंगाई के बाद जहां मालवाहकों के भाड़ा में बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं अब
ऑटो चालकों ने भी यात्री भाड़ा बढ़ाने रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन
सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि बढ़ती महंगाई के बीच
पुराने किराया दर पर ऑटो का परिचालन करना मुश्किल हो रहा है। ऐसी स्थिति
में यात्री भाड़ा बढ़ाने की अनुमति प्रदान की जाए। जिला आटो संघ ने पिछले
दिनों एक बैठक आयोजित कर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए
यात्री भाड़ा बढ़ाने का निर्णय लिया था। इसे लेकर जिले भर के लगभग 2500
आटो चालकों ने शुक्रवार को बुधवारी महाराणा प्रताप चौक से कलेक्टोरेट तक
रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। रैली निकालने के दौरान बुधवारी
के पास आटो चालकों ने कुछ देर तक परिचालन बंद रखा। आटो चालकों ने
शासन-प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अपनी आर्थिक समस्या से अवगत कराया
है। उनका कहना है कि आए दिन डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं और जर्जर
सड़क को देखते हुए वाहनों की मरम्मत में भी काफी खर्च हो रहा है। वर्ष
2012 में यात्री भाड़ा बढ़ाया गया था। उसके बाद से पुराने दरों पर ही
सवारियों से किराया लिया जा रहा है। अब ऑटो चालकों ने लोकल किराया में 5
रुपए एवं बुकिंग में 20 रुपए बढ़ाने की मांग की है।
यात्री भाड़ा बढ़ाने ऑटो चालकों ने निकाली रैली
- Advertisement -