- Advertisement -
कोरबा@M4S: रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र इन दिनों चोरों के निशाने पर है। क्षेत्र में लगातार सूने मकानों को चोर निशाना बना रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस चोरों को पकडऩा तो दूर चोरियां रोकने में भी नाकाम साबित हो रही है। पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
चौकी क्षेत्र के पोड़ीबहार में बीती रात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया और यहां से नगदी समेत हजारों के जेवरात पार कर दिए। घटना के दौरान किसी प्रकार की बाधा सामने ना आए इसके लिए चोरों ने बगल के मकान को बाहर से बंद कर दिया। घटनाक्रम की जानकारी होने के बाद रामपुर पुलिस को अवगत कराया गया है।3 वर्ष पहले रामपुर पुलिस चौकी के कोसाबाड़ी इलाके में चोरों ने 30 लाख नगदी रकम की चोरी की थी। इस मामले का खुलासा अब तक नहीं हो सका है । इस बीच इलाके में चोरी की घटनाएं होना जारी है। पोड़ीबाहर इलाके में रहने वाले पीजी कॉलेज के कर्मचारी पुरुषोत्तम कंवर का परिवार कर्मकांड में शामिल होने के लिए अपने गृह ग्राम गया हुआ है। इसका फायदा उठाकर चोरों ने बाहर लगे ताला को मास्टर की से खोला और नगदी समेत जेवरात पार कर दिए। पड़ोस में रहने वाले कौशल ने बताया कि उसके दरवाजे को भी बाहर से बंद कर दिया गया था। सुबह इस बारे में उन्हें जानकारी हुई।चोरों के शातिर अंदाज कई मौकों पर इलाके में देखने को मिल चुके हैं। अपराध नियंत्रण को लेकर कई प्रकार के दावे किए जा रहे हैं इसके बाद भी आपराधिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।