कोरबा@M4S: जेके फाउंडेशन द्वारा आयोजित फैशन शो प्रतियोगिता में कोरबा की प्रीति त्रिपाठी ने बेहतर प्रदर्शन करते दूसरा स्थान हासिल किया है। कुल २७ प्रतिभागी फायनल मुकाबले में पहुंचे थे जहां विभिन्न विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कोरबा की प्रीति त्रिपाठी ने यह मुकाम हासिल किया। प्रीति का मानना है कि फैशन के क्षेत्र में महिलाओं और युवतियों को आगे लाने के लिए प्रेरित करने की जरुरत है।
दृढ़ इच्छाशक्ति के बलबूते किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कोरबा की रहने वाली प्रीति त्रिपाठी ने जिसने जेके फाउंडेशन द्वारा आयोजित फैशन शो प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है। फैशन शो के तीसरे सीजन में आयोजित आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रीति ने मिसेज क्लासिक केटेगरी में दूसरा स्थान अर्जित किया है। १८ नवंबर को प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला आयोजित किया गया था जिसमें प्रिती ने अपने निकटतम प्रतिभागियों को पछाडक़र यह मुकाम पाया है। मीडिया से चर्चा के दौरान प्रीति ने बताया,कि भविष्य में फैशन के क्षेत्र में बहुत स्कोप है लिहाजा महिलाओं और युवतियों को बढ़चढक़र हिसमें हिस्सा लेने की जरुरत है।प्रतियोगिता के दौरान हुए अनुभव को हमसे साझा करते हुए प्रिती त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करना कतई आसान नहीं था। सभी प्रतिभागियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली जिसके बाद जाकर उन्हें सफलता मिली।
प्रीति ने फैशन शो में किया कमाल, रहीं रनर अप
- Advertisement -