युवा जागृति संगठन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की रैली में बिस्किट पानी का किया वितरण

- Advertisement -
कोरबा@M4S: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक कानूनी जागरूकता आउटरीच के माध्यम से नागरिकों को सशक्तिकरण एवं बंदियों के लिये विशेष अभियान का आयोजन जिला एवं तहसील स्तर पर किया जा रहा है। इसी प्रयोजन के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा महिला बाल विकास विभाग कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में विशाल विधिक जागरूकता रैली आयोजन किया गया।
जागरूकता रैली में मुख्य अतिथि डी.एल. कटकवार जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,ज्योति अग्रवाल अपर सत्र न्यायाधीश एफ.टी.एस.सी. ,हरीश चंद मिश्र व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो , शीतल निकुंज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मंजीत जांगडे व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो , रिचा यादव प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दोे के अतिरिक्त न्यायाधीश ,राजेन्द्र भार्गव कोर्ट मैनेजर , दिनेश टेंगवार नाजीर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी गण उपस्थित रहें। विधिक जागरूकता रैली में छ0ग0 बटालियन एनसीसी कोरबा, उच्च.माध्य. विद्यालय विद्युतगृह क्र.01 , सरस्वती उच्च.माध्य. विद्यालय बुधवारी बाजार , शास. उच्च.माध्य. विद्यालय पी.डब्ल्यू.डी. , जिला आयुक्त संगठन स्काउट एवं गाईड की सहभागिता रही। रैली जिला न्यायालय परिसर से कोसाबाड़ी, निहारिका चौक, आई.टी.आई. चौक होते हुये पुनः जिला न्यायालय परिसर में समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम में बिस्किट पानी इत्यादि के वितरण में युवा जागृति संगठन के महासचिव बुधेश्वर चौहान उपाध्यक्ष नागेन्द्र राय एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!