Vande Bharat Train: छात्र ने बांसुरी से निकाली वंदे मातरम की शानदार धुन, वीडियो वायरल

- Advertisement -

बंगलुरू(एजेंसी):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 नवंबर को बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (केएसआर) रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह दक्षिण भारत में इस तरह की पहली ट्रेन है। इसी तरह पहले भी वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जा चुका है और यात्रियों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच, वंदे भारत ट्रेन पर परफॉर्म किया गया एक स्टूडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह स्टूडेंट बांसुरी से वंदे मातरम की धुन निकाल रहा है।

इस वीडियो को रेलवे अधिकारी अनंत रूपनगुडी ने ट्विटर पर शेयर किया है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में बेंगलुरु के एक किशोर अप्रमेय शेषाद्री को बांसुरी बजाते हुए दिखाया गया है, जबकि कई यात्री उसके आसपास भी बैठे हुए दिखाई देते हैं। कुछ यात्री नई उद्घाटन की गई ट्रेन में बैठे दिखाई देते हैं जबकि अन्य युवा कलाकार के पीछे खड़े होते हैं।

47 सेकेंड की इस क्लिप को कैप्शन दिया गया है, “बेंगलुरु के 12वीं के छात्र अप्रमेय शेषाद्री, बांसुरी पर अद्भुत वंदे मातरम की धुन बजा रहे हैं। #IndianRailways #VandeBharatTrain #VandeBharat।” शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को 5,800 से अधिक बार देखा जा चुका है और 400 लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने कॉमेंट किया, “अद्भुत !! #वंदेभारत।” कुछ यूजर्स ने अधिकारी से सवाल किया कि लोगों ने कैसे टैग पहन रखे हैं। उन्होंने पूछा, “ये टैग यात्रियों ने क्या पहना है सर? इस पर अधिकारी ने जवाब दिया, “यात्रा के लिए दिए गए पास हैं ये।”

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!