CISF Recruitment 2022: कांस्टेबल के 700 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

- Advertisement -

नई दिल्ली (एजेंसी): CISF Recruitment 2022: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) जल्द ही कांस्टेबल/ट्रेडमैन पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in. पर नोटिफिकेशन जारी करेगा।रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती के जरिए 700 से ज्यादा रिक्तियां भरी जाएंगी।

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन भरने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उम्मीदवारों को दिए गए समय सीमा के भीतर आवेदन भरने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आवेदकों को एक शारीरिक परीक्षा यानी शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए उपस्थित होने के लिए बुलाया जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

कांस्टेबल/ कुक
कांस्टेबल/ कॉब्लर
कांस्टेबल/ टेलर
कांस्टेबल/ बार्बर
कांस्टेबल/ वॉशर मैन
कांस्टेबल/ स्वीपर
कांस्टेबल/ पेंटर
कांस्टेबल/ Mason
कांस्टेबल/ प्लबंर
कांस्टेबल/ माली
कांस्टेबल/ वेल्डर

शैक्षणिक योग्यता

ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने की आखिरी तारीख पर या उससे पहले स्किल ट्रेडों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो। (अर्थात नाई, बूट मेकर/मोची, दर्जी, रसोइया, राजमिस्त्री, माली, पेंटर, प्लंबर, वॉशर मैन और वेल्डर) इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ट्रेंड पर्सनल को प्राथमिकता दी जाएगी।

उम्र सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 22 साल होनी चाहिए।

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन फीस

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस – 100 रुपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पूर्व – कोई फीस नहीं देनी होगी।

CISF Recruitment 2022: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- होम पेज पर जाकर “New Registration” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- डिटेल्स जमा करें और ‘Declaration’ को ध्यान से पढ़ें, यदि आप घोषणा से सहमत हैं, तो ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4- अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और “APPLY PART” टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 5- अब नया पेज प्रदर्शित होगा और “ONSTABLE/TRADESMAN-2022” के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6- पूछी गई डिटेल्स भरें।

स्टेप 7-  एक बार जब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक डिटेल्स भर दें, उसे नीचे “SAVE & PREVIEW” और “CLOSE”  नामक दो बटन मिलेंगे, यदि उम्मीदवारव “CLOSE”  बटन का उपयोग करते हैं, तो उन्हें आवेदन फॉर्म  एडिटिंग की अनुमति दी जाएगी।

स्टेप 8- एक बार आवेदन फॉर्म पूरी तरह से भर जाने के बाद, घोषणा को ध्यान से पढ़ें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें यदि आप इसे स्वीकार करते हैं जो उसके द्वारा भरे गए सभी डेटा / डिटेल्स को सहेज लें।

स्टेप 9- अपना फोटोग्राफ और सिग्ननेचर अपलोड करें।

स्टेप 10- सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स और फोटो को अपलोड करने के बाद, पेज के नीचे “PAYMENT” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 11- फीस के भुगतान के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!