सोशल मीडिया से कमाई : शुरुआत करने से पहले किन बातों का रखें ध्यान, कैसे बनाएं अच्छा कंटेंट, पढ़ें टिप्स

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):अगर आप अपनी 9 से 5 बजे तक की नौकरी के अलावा कुछ अलग करने के लिए इन्फ्लुएंसर बनने की सोच रहे हैं, तो आपको इस विषय के बारे में और जानने की जरूरत है। कई आम लोग आज एक इन्फ्लुएंसर की तरह पहचाने जा रहे हैं। ऐसे में उनसे प्रभावित होकर अपनी नौकरी या डिग्री कोर्स को बीच में ही छोड़कर इस काम में रम जाना समझदारी होगी या नहीं, ये बिंदु स्पष्टता देंगे

स्थिरता या अनिश्चितता- एक सामान्य नौकरी में आपको एक स्थिर आय होती है। जिससे भविष्य की सुरक्षा भी महसूस होती है। इन्फ्लुएंसर बनने के बाद भी कभी ऐसा भी हो सकता है कि अचानक से खूब प्रमोशंस आदि का काम मिले, तो दूसरे पल से आपके पास कई महीने कोई काम नहीं हो।

दिन-रात की व्यस्तता- नौकरी में आपसे कुछ निश्चित घंटों तक समय देने की अपेक्षा की जाती है। लेकिन, इन्फ्लुएंसर के काम की कोई निश्चित समय सीमा नहीं होती। खासकर शुरुआती दौर में, क्योंकि तब कंटेंट के लिए रिसर्च करने, स्क्रिप्टिंग, शूटिंग से लेकर एडिटिंग तक सारे काम खुद ही करने होते हैं।

रचनात्मकता एक शर्त – एक नौकरी में आपको काम बिल्कुल उसी तरह पूरा करना होता है, जैसा कि कहा गया हो।

इन्फ्लुएंसर के काम में रचनात्मकता की खूब संभावना भी होती है और जरूरत भी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!