कोरबा@M4S: कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के नेतृत्व में युकां जिलाध्यक्ष विकास सिंह व उनके साथियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से युंका जिलाध्यक्ष ने मुलाकात कर कटघोरा को जिले का दर्जा देने ज्ञापन पत्र सौंपा।
कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर 205 किलोमीटर की पदयात्रा कर कटघोरा से रायपुर तक पहुंचे युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास सिंह व उनके साथी आज रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समयाभाव के कारण उनकी मुलाकात राजीव भवन में हुई। राजीव भवन में युवक कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के पश्चात सीएम भूपेश बघेल जब बाहर निकले, उसी दौरान कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के साथ युंका जिलाध्यक्ष विकास सिंह व उनके साथियों से मुलाकात की। भूपेश बघेल मजाकिया अंदाज में विकास सिंह के गालों को पकड़ कर कहा तू चिंता क्यों करता है, एडिशनल कलेक्टर व एडिशनल एसपी की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। कटघोरा से पदयात्रा पर पहुंचे युवक कांग्रेस के सभी पदयात्रियों ने भूपेश है तो भरोसा है के नारे लगाए गए।विधायक पुरुषोत्तम कंवर व युंका जिलाध्यक्ष विकास सिंह व उनके साथियों द्वारा कटघोरा को जिले का दर्जा देने ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन लेने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा आप लोग चिंता न करें प्रशासनिक तैयारिया शुरू कर दी गई है। सबसे पहले एडिशनल कलेक्टर व एडिशनल एसपी पदस्थ किये जायेंगे जिसकी तैयारी की जा रही है। कटघोरा जिला बनाने की मांग को लेकर पहुंचे समस्त पदयात्रियों को सीएम भूपेश बघेल द्वारा जिला बनाने को लेकर सकारात्मक जवाब पाकर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सभी लोगों ने भूपेश बघेल जिंदाबाद, भूपेश है तो भरोसा है के नारे लगाए गए। नारों से राजीव भवन गूंज उठा। कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर कटघोरा से रायपुर तक पदयात्रा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, कोरबा जिला युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ग्रामीण विकास सिंह, शहर कांग्रेस कमिटी उपाध्यक्ष अरमान सिद्दीकी, जिला सचिव शाहे आलम, युवा कांग्रेस इसाक खान, विधानसभा कटघोरा उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, विधानसभा पाली तानाखार उपाध्यक्ष उद्भव चन्द्रा सहित अन्य मौजूद रहे।