कोरबा@M4S: सर्वहारा वर्ग के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इनकी प्रगति जानने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन को परिणामजनक बनाने के लिए जोर दिया गया।
रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मैदानी अमले की उपस्थिति में विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ने अलग-अलग विषयों पर बातचीत की और योजनाओं की अद्यतन स्थिति को जाना। स्टाफ से जानकारी ली गई की लक्ष्य के अंतर्गत किस प्रकार से काम किया जा रहा है और अब तक क्या कुछ परिणाम हमारे पास आए हैं। आयुष्मान भारत,टीकाकरण और जननी सुरक्षा सहित अन्य योजनाओं को लेकर किए जा रहे कार्यों पर पूरी गंभीरता से विचार किया। बीएमओ डॉ दीपक राज ने बताया कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो और इनका लाभ अधिकतम लोगों को मिले, इस बारे में हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं। समीक्षा बैठक में विकासखंड के अधिकारियों के अलावा सुपरवाइजर और अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।