पर्यावरण संरक्षण का संकल्प के साथ साइकिल यात्रा लेकर पहुंचा प्रमोद रायगढ़ जिले शुरू हुई यात्रा, नवमें जिले के रूप में हुआ कोरबा प्रवेश

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कटते उजड़ते जंगल, विलुप्त होते जंगली जानवर और तेजी से बढ़ती जा रही प्रदूषण की समस्या ने लोगों को चिंतित कर दिया है। इसलिए अब ईंधन के कम से कम उपयोग को बढ़ावा देने की कोशिश पर ध्यान दिया जा रहा है ।

पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर रायगढ़ जिले का एक युवक इन दिनों साइकिल यात्रा पर निकला हुआ है।जशपुर और अंबिकापुर की तरफ से होते हुए प्रमोद सिदार का आगमन कोरबा जिले में हुआ है।
वह साइकिल की यात्रा पर हैं और पूरे क्षेत्र का भ्रमण करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उनकी साइकिल के आगे पीछे पर्यावरण संरक्षण से संबंधित पोस्टर लगे हुए हैं जो किसी भी क्षेत्र में पहुंचने पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। जमनीपाली में प्रमोद ने मीडिया को बताया कि पर्यावरण, जीव जंतु और जल संपदा की कमी उसकी चिंता का विषय है। इस बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।प्रमोद ने बताया कि सायकिल के उपयोग को बढ़ावा दिए जाने से कई प्रकार के खतरे कम हो सकते हैं इसलिए हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं ।एक अच्छे उद्देश्य के साथ साइकिल यात्रा लंबी दूरी तय कर रहा है। सरकार को चाहिए कि इस तरह के प्रयासों में लगे हुए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!