स्काई योजना का मोबाइल फटा , लोगों में दहशत

- Advertisement -

स्काई योजना का मोबाइल फटा , लोगों में दहशत
कोरबा@M4S: स्‍काई योजना के तहत राज्‍य सरकार द्वारा बांटे गए फ्री स्‍मार्ट फोन के फटने की एक और घटना कोरबा में सामने आई है। यह मोबाइल तब फटा, जब उसे चार्ज करने के बाद रख दिया गया था।हालाँकि निगम के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं ।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली अंतर्गत संजय नगर पानी टंकी के पास रहने वाली आसिया बेगम को सरकारी योजना के तहत फ्री स्‍मार्ट फोन मिला है। आसिया के पति मोहम्‍मद इदरीश खान ने बताया कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद उन्‍होंने अपना मोबाइल लगभग दो घंटे चार्ज किया। इसके बाद चार्जर से निकालकर उसे फ्रीज के उपर रख दिया था। रात लगभग 11 बजे मोबाइल अचानक फटाके की तरह फट गया।इस घटना की जानकारी उन्‍होंने रात में ही आसपास के लोगों को दी, क्‍योंकि पड़ोसियों को भी इसी तरह फ्री मोबाइल मिला है। घटना की जानकारी फैलने के बाद आसपास के लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!