सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली में दी जायेगी कोचिंग, आवेदन 07 नवंबर तक आमंत्रित

- Advertisement -

कोरबा@M4S:संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2022-23 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन मंगाई गई है। अभ्यर्थी 07 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। राजीव युवा उत्थान योजना नियमावली वर्ष 2019 अंतर्गत राज्य से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को दिल्ली के कोचिंग संस्थान में सिविल सेवा की तैयारी करवाई जायेगी। 50 अभ्यर्थियों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 50 प्रतिशत, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 30 प्रतिशत तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 प्रतिशत सीट आरक्षित रहेंगी। प्रत्येक में 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी अनुसार ऑनलाईन आवेदन निर्धारित तिथि तक वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन अथवा एचएमएसट्राइबल डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन पर कर सकते है। परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी जैसे पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा परिणाम आदि की सूचना विभागीय वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!