मौसम की बेरूखी से कुम्हार हो रहे परेशान धूप नहीं निकलने से पंखो में सुखाने पड़ रहे दीये

- Advertisement -

कोरबा@M4S; पिछले दो साल दीपोत्सव का पर्व कोरोना की भेंट चढ़ गया। जिससे दीपावली की रौनक गायब रही। इस बार दीपावली में रौनक तो रहेगी, लेकिन मौसम ने पर्व को रोशनी से जगमगाने वाले कुम्हारों की टेंशन बढ़ा दी है। धूप नहीं निकलने के कारण कुम्हारों को मिट्टी के दीयों को पंखे की नीचे सुखाना पड़ रहा है। जिसमें समय तो लग ही रही है दीयों के आकार बिगडऩे और सही तरीके से पकने का खतरा बन गया है।

दीपावली रोशनी का पर्व है। घरों में आकर्षक लाइट व झालर से रोशनी तो की जाती है, लेकिन दीपावली की पहचान तो मिट्टी के दीयों से ही है। इसके लिए कुम्हार मिट्टी के दीयों को आकार देने में जुटे हुए हैं। बाजार में इनकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है। वहीं अधिकांश कुम्हार दीये बनाने में जुटे हुए हैं। इस बार मौसम में बदलाव के कारण पिछले कुछ दिनों से तेज धूप के दर्शन नहीं हो रहे हैं। जिससे मिटÞ्टी के बनाए गए दीये सूख नहीं पा रहे हैं। छोटे-छोटे मकानों में रहने वाले कुम्हार किसी तरह पंखों के नीचे दीयों को रखकर सुखाने के जतन करने पड़ रहे हैं। पहले कोरोना ने परेशानी बढ़ाई थी और अब मौसम की मार से उनका व्यवसाय चौपट होने का खतरा है। बाजार में दीये बिकने पहुंच चुके हैं। जैसे-जैसे पर्व के दिन नजदीक आएंगे इनकी खरीदारी और बढ़ जाएगी। महंगाई का असर इस बार दीयों पर भी देखने को मिल रहा है। कुम्हार बता रहे हैं कि कोयला के दाम बढऩे के साथ मिट्टी भी उन्हें दूर दूर से लानी पड़ रही है। सीतामणी में निवासरत मिट्टी के दीये बनाने के काम में जुटी धनी बाई ने बताया कि मिट्टी की परेशानी हो रही है। जहां से मिट्टी लाते थे वहां अब घर बन गए हैं तो किसी ने बेजा कब्जा कर लिया है। जिसके कारण कोरबा से बाहर क्षेत्रों से मिट्टी लानी पड़ रही है। इसके लिए 1500 रुपए अतिरिक्त भार पड़ रहा है। इस वजह से दीयों के दाम भी बढ़ाए गए हैं। मुन्नी बाई ने बताया कि मौसम नहीं खुल रहा है। ऐसे में दीयों को सुखाने में परेशानी हो रही है। पहले कोयला 70 से 80 रुपए बोरी में मिल जाता था अब वही कोयला एक हजार से 12 सौ रुपए बोरी में खरीदनी पड़ रही है।  दिन भर पंखा चलने से विद्युत मीटर अधिक चल रहा है जिसका भार भी उन पर पडेÞगा। पहले कोरोना ने परेशानी बढ़ाई अब मौसम की बेरूखी की मार झेलनी पड़ रही है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!